फीस जमा ना करने पर आठवीं की छात्रा का मानसिक शोषण,घंटो तक बनाया बंधक

ख़बर शेयर करें

प्राइवेट स्कूलों की लगातार हो रही फीस बढ़ोतरी को लेकर मनमानी किसी से छिपी नहीं है। एक तरफ जहां शिक्षक को उच्च दर्जा दिया जाता है। वही देहरादून के एक स्कूल में वही रिश्ता शर्मसार हुआ है।

Ad
Ad


मामला देहरादून के हिल्टन स्कूल का है। जहां स्कूल प्रबंधक ने फीस ना जमा करने पर आठवीं की छात्रा को बंधक बना कर मानसिक उत्पीड़न किया। ये मामला बाल आयोग तक जा पहुंचा है।


फीस जमा ना करने पर आठवीं की छात्रा का मानसिक शोषण
जानकारी के मुताबिक मामला 28 मार्च से शुरू होता है। जहां हिल्टन स्कूल में आठवीं की छात्रा देहराखास निवासी ने स्कूल में पेरेंट्स टीचर मीटिंग में तीन महीने की बकाया टयूशन फीस को लेकर 15 अप्रैल तक जमा करने के लिए अनुरोध किया था।


लेकिन छात्रा ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि फीस भुगतान ना होने के चलते स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को उसका रिपोर्ट कार्ड नहीं दिया। इतना ही नहीं छात्रा के पिता को स्कूल में बुलाकर अपशब्दों का भी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।


घंटो तक बनाया छात्रा को बंधक
छात्रा ने प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि उसे ऑफिस में बुलाकर करीब तीन घंटे तक बंधक बनाया गया साथ ही उसे पढ़ाई से भी वंचित रख कर उसका मानसिक शोषण किया गया। इतना ही नहीं स्कूल की प्रधानाचार्य ने स्कूल मैनेजमेंट से छात्रा संग बातचीत ना करने के भी आरोप लगाए हैं।


मामला बाल आयोग तक पहुंचा
मामले को लेकर जब हमने स्कूल प्रबंधक से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया साथ ही छात्रा के परिजनों पर बार बार बाल आयोग जाने धमकी देने के आरोप लगाए हैं। हालांकि मामला में छात्रा ने बाल आयोग संरक्षण का दरवाजा खटखटाया है। छात्रा ने शिकायती पत्र बाल आयोग को भेज न्याय की मांग की है।