कार्पोरेट क्रूरता की हदें पार! गले में पट्टा, कुत्ते की तरह पिलाया पानी, वीडियो वायरल होते ही मचा हडकंप

ख़बर शेयर करें
kerala-emplyee viral video

आजकल कॉर्पोरेट कल्चर और वर्कप्लेस पर कर्मचारियों के शोषण की खबरें आम हो चुकी हैं। अक्सर आपने कर्मचारियों के शोषण की खबरें सोशल मीडिया पर सुनी होगी। लेकिन हाल ही में केरल के कोच्चि से सामने आया एक मामला काफी चौंकाने वाला है। यहां पर एक निजी मार्केटिंग फर्म में कर्मचारियों को टारगेट पूरा ना करने पर कुछ ऐसा करने के लिए मजबूर किया जाता है जिसकी आप कलपना भी नहीं कर सकते। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

Ad

Kerala

गले में पट्टा, कुत्ते की तरह पिलाया पानी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाया गया कि कर्मचारियों से जानवरों जैसा बर्ताव किया जा रहा है। एक शख्स को गले में पट्टा पहनाकर, कुत्ते की तरह घुटनों के बल चलने को कहा गया। दावा किया जा रहा है कि ये ‘ट्रेनिंग’ का हिस्सा था। लेकिन जो भी देख रहा है वो सिर्फ यही कह रहा है कि ये ट्रेनिंग नहीं साफ-साफ प्रताड़ना है।

videolink- https://youtube.com/shorts/KoPfkeSpn1I?si=BikjMqzMl6UuH2hG

वीडियो वायरल होते ही मचा हडकंप

बताते चले कि जिन लोगों को इस कंपनी की कार्यशैली के बारे में जानकारी है। उन्होंने दावा किया है कि टारगेट न पूरा करने पर कर्मचारियों को अक्सर इसी तरह सजा दी जाती है। पुलिस के मुताबिक ये घटना कोच्चि के कलूर इलाके की एक फर्म में की है। तो वहीं ये शारीरिक सजा पेरुंबवूर में दी गई थी।

पुलिस ने बताया भ्रामक लेकिन जांच जारी

पुलिस ने फिलहाल इस वीडियो को भ्रामक करार दिया है। उनका कहना है कि ये वीडियो एक पूर्व मैनेजर ने शूट किया। जिसका कंपनी मालिक से पुराना विवाद था। उसने नए ट्रेनीज़ को इस एक्ट में शामिल किया और फिर वीडियो वायरल कर दिया।

लेबर डिपार्टमेंट ने मांगी रिपोर्ट

इस पूरे घटनाक्रम पर अब राज्य श्रम विभाग ने भी संज्ञान लिया है। कार्यस्थल पर हो रही अमानवीयता की जांच के आदेश दिए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं। फिलहाल मामला पुलिस की जांच में है।