बंद हो सकता है सबसे बड़ा कपड़ा बाजार, व्यापारियों ने दी धमकी, जानें क्यों

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में व्यापारियों ने रविवार को उग्र प्रदर्शन किया। उन्होनें निर्धारित मानदंडो के विपरीत कचरा उठाने के लिए एमसीडी यूजर चार्ज वसूलने के खिलाफ कपड़ा बाजार बंद करने की धमकी भी दी। इस पर जब नागरिक निकाय से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होनें तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

इस प्रदर्शन में गांधी नगर वार्ड पार्षद प्रिया कंबोज के साथ शामिल हुए लगभग 100-150 दुकानदारों ने बाजार में प्रदर्शन किया। उन्होनें आरोप लगाया कि एमसीजी नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से बेतरतीब ढंग से एक हजार रुपये का यूजर चार्ज वसूल रही है।

मनमाने ढंग से वसूल रहे दुकानदारों से शुल्क
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि एमसीडी नियमों का पालन किए बिन गांधी नगर मार्केट में दुकानदारों से मनमाने ढंग से 1,000 रुपये का यूजर चार्ज वसूल रही है। बीजेपी पार्षद ने कहा कि पैसों की वसूली में कुप्रबंधन है, क्योंकि दुकानदारों से उनकी दुकान के आकार की परवाह किए बिना शुल्क लिया जा रहा है।

बीजेपी पार्षद का दावा
वहीं नगर निगम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के मुताबिक वाणिज्यिक संपत्तियों को भूखंड के आकार या उसकी बैठने की क्षमता के आधार पर 500 रुपये से 5,000 तक उपयोगकर्ता शुल्क देना पड़ता है। बीजेपी पार्षद ने दावा किया कि यूजर चार्ज देने से इंकार करने पर इलाके के दुकानदारों पर एमसीडी अधिकारी भारी चालान काट रहे हैं।

मांग पूरी नहीं होने पर दी बाजार बंद की धमकी
वहीं अब प्रदर्शन के दौरान दुकानदारों ने उपयोगकर्ता शुल्क वापस लेने की मांग की है। उन्होनें कहा कि एमसीडी पहले से ही संपत्ति कर के साथ भुगतान किए जाने वाले अन्य घटकों के अलावा पार्किंग शुल्क, रुपांतरण शुल्क वसूलती है। उन्होनें मांग पूरी नहीं होने पर गांधी नगर बाजार बंद करने की धमकी दी है।