भारी बारिश के कारण ढहा पत्रकार का मकान,मलवे में दबने से 2 की मौत,
राज्य में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही है जिसकी वजह से नदियां नाले नहरे उफान पर आ गई है। और भारी बारिश लगातार अपना कहर बरसा रही है बता दे कि इसी बीच एक बड़ी खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है यहां पर गत रात्रि तहसील भिकियासैंण के थाना भतरौजखान के गांव में रापड में रहने वाले अमर उजाला के पूर्व उप संपादक वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह नेगी पुत्र मदन सिंह नेगी का नया मकान ढह गया और मकान के भारी मलबे मकान से टूटने के बाद आनंद नेगी लगभग 60 से 62 वर्ष,उनकी पत्नी उषा (उम्र 55 वर्ष), पोती किरण (उम्र 16 वर्ष) व पोता तनुज (उम्र 12 वर्ष) मलबे में दब गये।
जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से रात में उषा देवी आनंद सिंह को सकुशल मलबे से बाहर निकाल ले गया और राजस्व / पुलिस के द्वारा मौके पर ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू काम किया गया और जिसके बाद आज सुबह किरण व तनुज को मलबे में से मृत अवस्था में बाहर निकाला गया। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि आनंद सिंह अभी भी मलबे में दबे हुए हैं और उनके बचाने के लिए कार्य किया जा रहा है बता दे कि पत्रकार आनंद नेगी सल्ट, भिकियासैंण व रानीखेत से लगातार गत दिवस से बारिश की कवरेज कर रहे थे।लेकिन गत रात्रि को आपदा की चपेट में वह स्वयं आ गये। बताया जा रहा है यह हादसा रात एक बजे घटित हुआ है। समझा जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना हुई उस समय परिवार के समस्त लोग गहरी नींद में सो रहे होंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें