हाईवोल्टेज ड्रामा : रेलवे ट्रैक पर लेक्टकर कर रहा था पत्नी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल, GRP के जवानों ने हिरासत में लिया

ख़बर शेयर करें

haridwar news

लक्सर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने शराब के नशे में हंगामा मचाया. व्यक्ति ट्रैक पर लेटकर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा था. आसपास मौजूद लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की. लेकिन वह लोगों से गाली गलौज करने लगा. जिसके बाद लोगों ने हंगामा बढ़ता देख जीआरपी के जवानों को इसकी सूचना दी.

Ad

शराब के नशे में युवक ने मचाया रेलवे स्टेशन पर उत्पात

जानकारी के मुताबिक लक्सर स्टेशन के जीआरपी को सूचना मिली थी की प्लेटफार्म पर एक व्यक्ति शराब के नशे में में चूर होकर रेलवे स्टेशन पर लेटा हुआ है. सूचना मिलते ही जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे, जवानों ने व्यक्ति को समझाया लेकिन वह वहां से हटने को तैयार नहीं हुआ और जवानों से ही गाली गलौज करने लगा.

GRP के जवानों ने हिरासत में लिया

शराब के नशे में व्यक्ति अपना नाम तक नहीं बता पा रहा था.व्यक्ति के बैग में रखे दस्तावेजों से उसकी पहचान हुई. जो बिजनौर निवासी बताया जा रहा है. बढ़ते हंगामे के बाद बमुश्किल जवानों ने शख्स को वहां से हटाकर हिरासत में लिया. बताया जा रहा शराब के नशे में व्यक्ति अपनी पत्नी का नाम लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा था