मुर्गी ने एक दिन में दिए 31 अंडे, देखने पहुंचे लोग

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण की एक मुर्गी इन दिनों खबरों में है। उसने एक दिन में 31 अंडे देने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। जिसके बाद मुर्गी और उसके अंडे देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं।


एक के बाद एक 31 अंडे दिए
मुर्गी पालक का दावा है कि इस मुर्गी ने एक ही दिन में सुबह से लेकर शाम तक एक के बाद एक 31 अंडे दिए हैं। तीन दिनों के भीतर यह मुर्गी कुल 44 अंडे दे चुकी है।

पशुपालन विभाग के डॉक्टर भी इस अनोखी मुर्गी को देखने गांव पहुंचे।
मुर्गी मलिक गिरीश चंद्र बुधानी ने मीडियो को बताया कि उसने बच्चों की जिद पर दो मुर्गियां पाली थीं। रविवार को सुबह मुर्गी ने चार अंडे दिए और बाद में हर घंटे में अंडे देने लगी। शाम होते-होते मुर्गी ने कुल 31 अंडे दिए।


पिछले तीन-चार दिनों से मुर्गी लगातार अंडे दे रही है। शनिवार को भी मुर्गी ने पांच अंडे दिए थे। जबकि रविवार को उसने 31 अंडे दिए। यही नहीं सोमवार को भी मुर्गी ने 6 अंडे दिए। मुर्गी बिल्कुल स्वस्थ है।