दुःखद@हल्द्वानी -रिश्तों पर भारी नशे की लत, मुँह बोली बहिन के गहनों पर किया हाथ साफ

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

नशा अब युवाओं के सिर चढ़कर बोला है. इस लत को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार हैं. दो युवकों ने अपनी लत को बुझाने के लिए रिश्तेदारी में जाकर अपनी मुंह बोली बहन के घर से जेवर भी साफ कर लिए. बद्रीपुरा निवासी आकांक्षा पत्नी सुरेश थापा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि उसके घर से सोने के जेवर गायब हो गए हैं इसके बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने इस मामले का खुलासा करने के अधीनस्थों को निर्देश दिए

एसएसपी पंकज भटट के निर्देश पर चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठिन की गई। साथ ही पुलिस ने अपने मुखबिरों को भी लगाया। चोरी वाली जगह के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगालना शुरू किया।

तभी पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक रूपनगर की ओर जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल वहां पहुंची। इस दौरान पुलिस को देख दोनों रूपनगर को जाने वाले रास्ते को भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें एक स्कूल के पास पकड़ लिया।

पूछताछ में एक ने अपना नाम योगेश लोहनी पुत्र स्व दीप चन्द्र लोहनी निवासी 604 बद्रीपुरा हल्द्वानी, जबकि दूसरे ने अपना नाम सागर परमार पुत्र राजकुमार परमार निवासी गली नंबर 02 शिव विहार कठघरिया मुखानी बताया।

जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में योगेश के पास से एक अंगूठी, टॉप्स व एक आईफोन बरामद हुआ जबकि सागर के पास एक मंगलसूत्र, बछुए बरामद हुए। दोनों ने बताया कि वह आकांक्षा उर्फ माही दीदी को काफी समय से जानते है। आकांक्षा दी के घर पर भी आना-जाना भी था। दोनों नशे के आदि है। होली पर उनके पैसे खत्म हो गये थे। इसलिए नशा के लिए पैसों की जरूरत थी, ऐसे में दोनों ने आकांक्षा घर से अलमारी में अंदर रखें सोने के जेवर चुराए थे जिन्हें वह बेचने के जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।