दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी में Fortuner Owners ने मारी कई बार टक्कर, अर्धनग्न होकर Highway पर किया हंगामा

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें
fortuner owners hit the bride and groom s car multiple times

हरियाणा के बहादुरगढ़ में आधी रात को नेशनल हाईवे पर अर्धनग्न होकर हंगामा करने की वीडियो वायरल हो रही है। हंगामा करने वाला फॉर्च्यूनर का करोड़पति मालिक बताया जा रहा है।

बहादुरगढ़ : हरियाणा के बहादुरगढ़ में आधी रात को नेशनल हाईवे पर अर्धनग्न होकर हंगामा करने की वीडियो वायरल हो रही है। हंगामा करने वाला फॉर्च्यूनर का करोड़पति मालिक बताया जा रहा है। इस मामले में सदर थाने में केस दर्ज हुआ है। यह केस मंहगी फोर्ड मस्टैंग कार के मालिक की ओर से दर्ज कराया गया है। इसमें आरोप है कि फॉर्च्यूनर चालक ने उनकी गाड़ी को सामने से बार-बार टक्कर मारी। कार में दूल्हा-दुल्हन सवार थे और हिसार जा रहे थे। फॉर्च्यूनर चालक की पहचान गांव बालौर के प्रिंस के रूप में हुई है।

यह वीडियो 29-30 नवंबर आधी रात का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शर्ट लैस आदमी सड़क के बीच में खड़ा होकर हाथ फैलाकर कंटेनर को रोक रहा है। लोगों ने उसकी इस हरकत की वीडियो बनाई। यह वीडियो वायरल हो रहा है। सदर पुलिस का कहना है कि फोर्ड मस्टैंग कार चालक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हाईवे पर जानबूझ कर किसी की जान जोखिम में डालने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराएं लगी हैं।

PunjabKesari
चरखी दादरी पहुंचा शहीद अरविंद सांगवान का पार्थिव देह, शहीद…

विवाद के चलते फॉर्च्यूनर मालिक ने किया हंगामा

यह भी सामने आ रहा है कि फोर्ड मस्टैंग कार सवारों के साथ फॉर्च्यूनर मालिक का दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेस वे पर साइड को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद मारपीट की नौबत भी आई। इसके बाद फॉर्च्यूनर मालिक ने यह हंगामा किया। वह घायल है और उसके सिर में चोट लगी है। वह अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस को दी शिकायत में हिसार के मिर्जापुर निवासी नवदीप ने बताया कि वह 29 नवंबर को भांजे की शादी में गांव खांडा खेड़ी गए थे। बारात 29 नवंबर को खांडा खेड़ी से बादशाहपुर (जोधा फार्म) पहुंची थी। शादी संपन्न होने के बाद 29-30 नवंबर की रात करीब 2:30 बजे अपनी फोर्ड मस्टैंग कार में भांजे सुमित, उसकी दुल्हन के साथ वापस लौट रहे थे। जब उनकी गाड़ी यूईआर-2 फ्लाईओवर के नीचे बालौर गांव के पास पहुंची, तभी एक सफेद फॉर्च्यूनर गाड़ी उन्हें ओवरटेक करके आगे निकल गई। कुछ ही सेकेंड में फॉर्च्यूनर चालक ने आगे से यूटर्न लेकर उनकी मस्टैंग कार में जोरदार टक्कर मार दी।

एक बार नहीं, बल्कि 3-4 बार मारने की नीयत से मारी टक्कर

शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी ने सिर्फ एक बार ही नहीं, बल्कि करीब 3-4 बार जान से मारने की नीयत से टक्कर मारी। लगातार लगती टक्करों से फोर्ड मस्टैंग को भारी नुकसान हुआ, हालांकि कार में मौजूद किसी व्यक्ति को शारीरिक चोट नहीं आई।

इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जानलेवा टक्कर व हाईवे पर अशोभनीय हरकत करने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। उधर, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो व शिकायत के आधार पर आरोपी प्रिंस के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि फॉर्च्यूनर मालिक को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच आगे बढा रही है।