फायर ब्रिगेड कर्मी की आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, प्रोफेसर के साले ने उच्च शिक्षा निदेशक को भेजा ईमेल कहा फर्जी डिग्री से नॉकरी कर रहा है प्रोफेसर जाने क्या है पूरा मामला
हल्द्वानी में फायर ब्रिगेड में तैनात कर्मी मुकेश जोशी के द्वारा अपने घर पर आत्महत्या करने के मामले में एक नया मोड़ लिया है बता दें कि इस मामले में मुकेश जोशी और उसकी पत्नी के बीच जिस प्रकार कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर को लेकर तनाव की शिकायतें आ रही थी उसके साले ने उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक को ईमेल कर अपने जीजा पर उत्पीड़न और प्रोफेसर के डिग्री फर्जी होने के आरोप लगाए आप एसोसिएट प्रोफेसर भी अचानक कॉलेज से छुट्टी पर चले गया है ।
इस एसोसिएट प्रोफेसर का परिवार दिल्ली में रहता है आत्महत्या करने वाले मुकेश जोशी की बहन ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि मुकेश की पत्नी कॉलेज में प्रोफ़ेसर के संपर्क में थी जिसकी वजह से मुकेश और उसकी पत्नी के संबंध तनावपूर्ण चल रहे थे।. अमर उजाला की खबर के अनुसार कोलकाता में रहने वाले एसोसिएट प्रोफेसर के साले ने उच्च शिक्षा निदेशक को ईमेल भेजकर अपने प्रोफेसर जीजा के ऊपर बहन के साथ उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है
उच्च शिक्षा निदेशक ने डा. एनएस बनकोटी ने इस शिकायत की पुष्टी करते हुए बताया है कि प्रोफेसर के साले ने ईमेल में भेजी गई शिकायत में प्रोफेसर पर फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने का आरोप लगाया है।इसके जवाब में उन्होंने ई मेल भेजने वाले को एक शपथ पत्र जमा कराने के लिए कहा है। दूसरी ओर उच्च शिक्षा निदेशक ने कालेज प्राचार्य से प्रोफेसर के समस्त दस्तावेज मंगवाए हैं।
और इस मामले में एक ऐसी खबर भी सामने आ रही है जिसमें आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर कालेज से छुट्टी पर निकल गया है।मुखानी थाने के अंतर्गत आने वाली आरटीओ क्षेत्र पुलिस चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल ने मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस ने इस मामले से जुड़े कुछ सीसीटीवी फुटेज और मुकेश का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें