चुनाव निबटते-2 हो गया हुडंगड, पत्थर चले मोबाइल टूटे,अराजकता हुई (देखें वीडियो)

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

Haldwani skt. com

एमबीबीजी कॉलेज में सुबह से लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारी जोरदार थी । 1 बजे तक मामला सारा शांतिपूर्वक चल रहा था पुलिस प्रशासन राहत की सांस ले रहा था कि चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से निपट गया है ।

लेकिन कुछ समय में ही बवाल हो गया ठंडी सड़क की ओर से कुछ लोगों ने पथराव कर दिया जो कि पुलिस को और संजय जोशी के समर्थकों को लगे और संजय जोशी के समर्थको के साथ एबीवीपी के लोगों ने का अभद्रता की।

मोबाइल तोड़े लड़कियों के साथ भी अभद्रता की गई ।संजय जोशी के समर्थकों ने आरोप लगाया कि उनके साथ हमेशा प्रशासन न्याय नहीं करता है शासन सत्ता के गांव में आकर हमेशा उन्हें पीछे धकेलने का काम किया जाता है।

आज कुछ ऐसे ही हुआ जब ठंडी सड़क की ओर से पत्थर चले तो पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ लिया और उन्हें ले जाने लगी इसी बीच कुछ एबीबीपी के समर्थक लोगों ने अपने साथ के एक युवक को छुड़ा लिया तथा पुलिस ने एक दो लोगों को पकड़ा है उनसे पूछताछ की जा रही है संजय जोशी समर्थकों ने कहा कि जिस तरह से उनको दबाया जा रहा है छात्र संघ उसके उलट फैसला देगी और संजय जोशी बड़े भारी मतों से चुनाव जीतेंगे

Ad