यहां अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, 200 के हुए चालान

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

देहरादून में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें राजधानी के कई स्थानों पर सड़कों और फुटपाथ को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया


राजधानी देहरादून में डीएम सोनिका के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने के लिए कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने बृहस्पतिवार को राजधानी में चयनित पांचों जोन में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान चयनित पांचों जोन में सड़कों और फुटपाथ को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया।


पांच जोन में ये जगहें हैं शामिल
अतिक्रमण हटाने के खिलाफ चयनित पांच जोन के अंर्तगत नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमों ने तहसील से लालपुल, किशन नगर से प्रेमनगर, दिलाराम से हाथीबड़कला, दिलाराम से मसूरी डायवर्जन, सर्वे चौक से आईटी पार्क, कमला पैलेस, मंडी से पटेल नगर बाजार तक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई।


200 लोगों के किए चालान
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पांचों टीमों ने अपने जोन में 46 स्थानों को अतिक्रमण मुक्त किया। इस दौरान नगर निगम ने 97 चालान कर 2 लाख 19 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। जबकि लिस टीम ने 63 चालान किए। जिसमें 31 हजार 500 रूपए वसूल किए गए।


इसके साथ ही संभागीय परिवहन विभाग द्वारा 123 चालान किए गए। जिसमें 1 लाख 80 हजार का जुर्माना लगाया गया। टीम ने अतिक्रमणकारियों को अपना सामान स्वयं हटाने और ऐसा न करने पर जुर्माना और जब्ती की कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।