डीजीपी ने यहाँ भी बने चैंपियन#dgpashook#चम्पी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

हल्द्वानी में आयोजित मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने अपने खेल का हुनर दिखाते हुए 55 प के तहत युगल प्रतिस्पर्धा में स्टेट चैंपियनशिप बनने का गौरव हासिल किया.

उन्होंने अपने साथी नरेंद्र भुटियानी के साथ मिलकर डबल चैंपियनशिप में कमल तिवारी और दिनेश बहुगुणा की जोड़ी को हराया. हल्द्वानी की बमोरीतल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में ओपन चैंपियनशिप के तहत प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया

उत्तराखंड राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप’ फाइनल में Ashok Kumar IPS, DGP और श्री नरेंद्र भूट्यानी ने श्री कमल तिवारी व श्री दिनेश बहुगुणा को 29-27, 17-21, 21-13 सेटों में हराकर 55+ पुरुष युगल का ख़िताब जीता।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.