खेत मे लगी तारबाड़ में फंस कर गुलदार की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप
उधम सिंह नगर के रुद्रपुए में कलकत्ता पुलिस चौकी के अंतर्गत गऊघाट क्षेत्र में खेत मे लगी तारबाड़ में फसने से गुलदार की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार के शव को बरामद कर लिया है।
खेत मे लगी तारबाड़ में फंसने से गुलदार की मौत
पुलिस को शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि डॉली रेन्ज में गुलदार का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही कलकत्ता पुलिस चौकी के इंचार्ज दिनेश भट्ट और वन विभाग के डिप्टी रेंजर धीरेंद्र पंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। चौकी इंचार्ज दिनेश भट्ट ने बताया कि गुलदार वयस्क है। अनुमान है कि वह खेत मे लगी तारबाड़ की चपेट में आ गया।
गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डिप्टी रेंजर धीरेंद्र पंत ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण पता चल पाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें