राज्य में विनाशकारी भूकंप का खतरा, बड़ा भूकंप आया तो इन जगहों को होगा करोड़ का नुकसान
प्रदेश में विनाशकारी भूकंप का खतरा बन हुआ है। वैज्ञानिक इसके लिए चेतावनी भी जारी कर चुके हैं। इसी बीच एक शोध में खुलासा हुआ है कि अगर मसूरी और नैनीताल में बड़ा भूकंप आता है तो करोड़ो का नुकसान हो सकता है। मसूरी में 1054 करोड़ और नैनीताल में 1447 करोड़ का नुकसान होगा।
मु
बड़ा भूकंप आया तो मसूरी में 1054 और नैनीताल में 1447 करोड़ का होगा नुकसान
बड़े भूकंप के खतरे की चेतावनी के बाद से लगातार वैज्ञानिक शोध करने में जुट गए हैं। इसी बीच रुड़की समेत तीन आईआईटी के भूकंप वैज्ञानिकों का एक शोध सामने आया है। जिसमें उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
इसके मुताबिक अगर मसूरी और नैनीताल में बड़ा भूकंप आता है तो मसूरी में 1054 करोड़ और नैनीताल में 1447 करोड़ का नुकसान होगा। यह नुकसान मैदानी क्षेत्र में मसूरी की तुलना में 200 करोड़ और नैनीताल की तुलना में 100 करोड़ कम होगा।
साॅफ्टवेयर मॉड्यूल के जरिए किया जाएगा भूकंप से होने वाले नुकसान का आकलन
हिमालयी क्षेत्र के किसी भी शहर और क्षेत्र में भूकंप से होने वाले नुकसान का आकलन शोध के अंतर्गत तैयार किए गए साॅफ्टवेयर मॉड्यूल के जरिए किया जा सकेगा। यानी हिमालयी क्षेत्र के किसी भी शहर और क्षेत्र में भूकंप से कितना नुकसान होगा उसका इस साॅफ्टवेयर मॉड्यूल के जरिए अनुमान लगाया जाएगा।
जनवरी 2019 में एमएचआरडी भारत सरकार ने इंप्रिंट-2 स्कीम के तहत ‘नेक्स्ट जेनरेशन अर्थक्वेक लॉस एस्टीमेशन टूल फॉर हिली रिजन’ नाम का एक प्रोजेक्ट आईआईटी रुड़की, आईआईटी रोपड़, मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर और नोएडा की रिस्क मैनेजमेंट सॉल्यूशन को दिया था। आईआईटी रुड़की ने आने वाले 50 वर्षों में बड़े और अपेक्षाकृत कम तीव्रता के भूकंप में हिमालयी क्षेत्र में होने वाले भवनों के नुकसान का आकलन किया है।
जल्द आ सकता है उत्तराखंड में बड़ा भूकंप
आपको बता दें कि नेशनल जियो फिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (NGRI) के वैज्ञानिक डॉ. पूर्णचंद्र राव ने भी दावा किया है कि हिमालय क्षेत्र में जल्द ही बड़ा भूकंप आ सकता है। उन्होंने कहा है कि रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 8 रह सकती है। जिससे भारी तबाही हो सकती है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि संरचनाओं को मजबूत करके जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें