कांग्रेस ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास का किया घेराव, गोडसे वाले बयान पर हो रहा विरोध
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के गोडसे पर दिए गए बयान के बाद प्रदेश में राजनीति माहौल गरमा गया है। कांग्रेस इस बयान पर त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हल्ला बोल दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास का घेराव शुरू कर दिया है।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिछले दिनों एक बयान दिया था। जिस पर अब प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान पर विरोध किया है। विरोध के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास का घेराव किया है।
बीजेपी को पढ़ना चाहिए इतिहास
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी के वरिष्ठ को इतिहास का अध्ययन करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि ये प्रदर्शन नहीं थमेगा।
जब-जब नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा जाएगा तब-तब कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस का कहना है कि इस तरह के बयान देना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान है।
पूर्व सीएम ने गोडसे को बताया था देशभक्त
उत्तर प्रदेश के बरेली में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बयान दिया था कि गोडसे ने गांधी जी को मारा, वो एक अलग मुद्दा है। लेकिन जहां तक मैंने गोडसे को जाना और पढ़ा है, वो भी एक देशभक्त थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गांधीजी की जो हत्या हुई, उससे हम सहमत नहीं हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें