बद्रीनाथ धाम में अकेला भटक रहा था बच्चा, फिर जो हुआ वो रुला देगा

ख़बर शेयर करें

बद्रीनाथ धाम में पुलिस ने खोए बच्चे को परिजनों से मिलाया

बद्रीनाथ धाम में आज एक भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला, जब भीड़ में अपने परिवार से बिछड़ा एक 8 वर्षीय मासूम बालक चमोली पुलिस की सतर्कता और संवेदनशीलता के चलते सकुशल अपने परिजनों से मिल सका.

Ad

बद्रीनाथ धाम में अकेला भटक रहा था बच्चा

बता दें माणा पार्किंग के पास तैनात पुलिस कांस्टेबल बीरेन्द्र की नजर सड़क किनारे नंगे पैर, घबराया हुआ और अकेला घूम रहे बच्चे पर पड़ी. बिना समय गंवाए कांस्टेबल बीरेन्द्र ने उसे संभाला और गोद में उठा लिया. प्यार से बात करने पर बच्चे ने अपना नाम दिव्यांशु बताया, जो उत्तर प्रदेश के शामली का निवासी है और अपने परिवार के साथ बद्रीनाथ धाम दर्शन करने के लिए आया था.

पुलिस ने परिवार से मिलाया

दिव्यांशु के परिवार से बिछड़ने की बात सामने आते ही कांस्टेबल बीरेन्द्र ने हरसंभव प्रयास शुरू कर दिए. आसपास के होटलों, धर्मशालाओं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में खोजबीन की गई. थोड़ी ही देर में दिव्यांशु की बड़ी बहन का पता चल गया, जो बेचैनी से अपने भाई को ढूंढ रही थी. बच्चे को बहन के सुपुर्द करते वक्त वहां मौजूद लोग भी भावुक हो उठे. बच्चे के परिजनों ने कांस्टेबल बीरेन्द्र का धन्यवाद किया.