हल्द्वानी -पुलिस की लापरवाही का मामला आया सामने- 21 महीने में 40 किलोमीटर का सफर तय नहीं कर पाई तहरीर,पढ़े खबर

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। पुलिस की लापरवाह कार्यप्रणाली का एक और मामला सामने आया है। पति पर तीन तलाक और ससुरालियों पर उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने के लिए एक महिला को दो साल तक भटकाया गया। नैनीताल निवासी पीड़िता ने 2023 में हल्द्वानी महिला हेल्पलाइन में पति समेत ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी। मामला मल्लीताल का बताकर हल्द्वानी पुलिस ने तहरीर ट्रांसफर करने की जानकारी महिला को दी। लेकिन दो साल बाद भी महिला की तहरीर हल्द्वानी से 40 किलामीटर दूर मल्लीताल थाने तक नहीं पहुंच सकी। आहत होकर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले के अनुसार, मल्लीताल नैनीताल निवासी इरम ने 9 जनवरी 2023 को महिला हेल्पलाइन हल्द्वानी में तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह नई आबादी, भीमनगर, जगदीशपुरा, आगरा, यूपी निवासी जाहिद हुसैन के साथ हुआ था। ससुराली शादी के बाद से ही उसका उत्पीड़न करने लगे। आरोप है कि इसी बीच पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने कहा कि तीन तलाक के मामले में भी पति पर कार्रवाई के लिए उसने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर पीड़िता ने अपनी शिकायत के संबंध में पुलिस से आरटीआई में सूचना मांगी। इसके जवाब में 28 अप्रैल 2023 को बताया गया कि उनका शिकायती पत्र महिला हेल्पलाइन से मल्लीताल थाने में भेज दिया है। इसके बाद भी लंबे समय तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता अफसरों से मिली। परेशान होकर 26 जून 2024 को दोबारा मल्लीताल थाने में आरटीआई लगाई। हाल में प्राप्त सूचना में बताया गया कि चार जनवरी 2025 तक मल्लीताल थाने में उनकी तहरीर नहीं पहुंची थी। इससे आहत होकर महिला कोर्ट की शरण में गई। अब अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पुलिस ने बीते शनिवार की रात पति समेत ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज किया है।