फुटबॉल टीम के कप्तान Sunil Chhetri ने संन्यास का किया ऐलान, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मुकाबला
भारत की फूटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri ) ने इंटरनेशनल फुटबॉल से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है। दिग्गज फुटबॉलर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बतया की वो अपना आखिरी मुकाबला कुवैत के खिलाफ छह जून को खेलेंगे। कुवैत से भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।
39 साल के Sunil Chhetri ने रिटायरमेंट का किया ऐलान
39 साल के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री का फुटबॉल करियर काफी शानदार रहा। अपने 20 साल के इंटरनेशनल करियर में फुटबॉलर ने भारत की तरफ से 145 मुकालबे खेले। जिसमें उन्होंने 93 गोल किए। ऐसे में अब उन्होंने फुटबॉल से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है। अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से सुनील ने करीब नौ मिनट का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा, “मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूं।”
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें