दुल्हन को जाना था हनीमून पहुंच गई जेल
आज का शादी में इतने धोखे हो रहे हैं जहां बहुत से युवक इन धोको के शिकार बन रहे हैं ऐसे ही एक मामला आज आगरा यमुना से देखने को मिला है जहां दुल्हन शादी के बाद फरार हो गई
bride news:पुलिस ने पति के हवाले से बताया कि दुल्हन शादी के दूसरे दिन ही घर से फरार हो गई थी. पति के मुताबिक एक बिचौलिये ने 70 हजार रुपये लेकर युवती से शादी कराई थी. ट्रांस यमुना थाना के प्रभारी सुमनेश विकल ने बताया कि नगला रामबल निवासी अनिल कुमार की 18 दिसंबर को मंदिर में शादी हुई थी.शादी के बाद जहां दूल्हा-दुल्हन हनीमून की प्लानिंग करते हैं
लेकिन उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक मामला सामने आया है जहां दुल्हन को तीसरे दिन सलाखों के पीछे भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में कथित तौर पर ठगी के लिए शादी करने वाली दुल्हन को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.पुलिस ने पति के हवाले से बताया कि दुल्हन शादी के दूसरे दिन ही घर से फरार हो गई थी. पति के मुताबिक एक बिचौलिये ने 70 हजार रुपये लेकर युवती से शादी कराई थी.
ट्रांस यमुना थाना के प्रभारी सुमनेश विकल ने बताया कि नगला रामबल निवासी अनिल कुमार की 18 दिसंबर को मंदिर में शादी हुई थी. अनिल नेअनिल ने शादी के लिए अपने परिचित राजेश कुमार दोहरे से कहा था जिसने हाथरस जिले सासनी के सुनील से मिलवाया था
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें