शादी की तैयारी के बीच हो रही थी खूनी साजिश!, दुल्हन ने बॉयफ्रेंड से करवाया मंगेतर पर हमला

हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। एक युवक जिसकी शादी कुछ ही दिन बाद होनी थी। उस पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले के पीछे उसी की मंगेतर और उसके प्रेमी का नाम सामने आ रहा है। चलिए विस्तार से आपको पूरा मामला(Faridabad Bride Attack Fiance) समझाते है
शादी की तैयारी के बीच हो रही थी साजिश Faridabad Bride Attack Fiance
दरअसल ये पूरा मामला फरीदाबाद का है। जहां पर गौरव नाम के युवक की शादी 19 अप्रैल को होनी थी। लगन 15 तारीख को हो चुका था। घर में शादी की तैयारियां ज़ोरों पर थीं। लेकिन किसी को ये अंदाजा नहीं था कि जिस लड़की से गौरव शादी करने जा रहा है। वही उसकी ज़िंदगी को मौत के मुहाने तक पहुंचा देगी।
दुल्हन ने बॉयफ्रेंड से करवाया मंगेतर पर हमला
परिवार वालों का आरोप है कि गौरव की मंगेतर प्रिया पहले से ही सौरव नाम के एक लड़के से रिश्ते में थी। जब उसकी शादी गौरव से तय हो गई तो उसने अपने प्रेमी को गौरव की फोटो और घर का पता तक भेज दिया। इतना ही नहीं शादी की तारीख और सारी जानकारी भी प्रेमी को दे दी। सौरव इस रिश्ते से नाराज था और उसने गौरव को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर डाली।
दिनदहाड़े लाठी-डंडों से पीटा गया
हमला 17 अप्रैल को फरीदाबाद के IMT इलाके में हुआ। गौरव किसी काम से बाहर निकला था। तभी पहले से घात लगाए बैठे सौरव , उसके दोस्त सोनू और तीन अन्य लोगों ने उस पर धावा बोल दिया। लाठी-डंडों से इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसके हाथ-पैर तक टूट गए। सिर और पीठ पर भी गंभीर चोटें आईं। हालत इतनी बिगड़ गई कि गौरव अब कोमा में है। वो अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
हमले के बाद लूट भी की गई
गौरव ने होश खोने से पहले अपने परिवार को बताया कि हमलावरों ने उसका गला दबाने की भी कोशिश की और साथ ही लगन में मिली सोने की चेन और अंगूठी भी छीन ली।
पहले भी मिल चुकी थी धमकी
गौरव के परिवार वालों ने बताया कि करीब एक महीने पहले सौरव ने गौरव को जान से मारने की धमकी दी थी। उस वक्त गांव के लोगों और रिश्तेदारों की बीच-बचाव से मामला शांत हो गया था। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि मामला इतना गंभीर रूप ले लेगा।
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस पूरी वारदात के बाद गौरव के परिजनों ने थाना सदर बल्लभगढ़ में शिकायत दी। जिसके आधार पर पुलिस ने सौरव, सोनू और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। थाना प्रभारी उमेश ने बताया कि मामला गंभीर है और आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।
दूल्हा अस्पताल में, दुल्हन लापता
फिलहाल गौरव अस्पताल में भर्ती है और हालत नाज़ुक बनी हुई है। वहीं मंगेतर प्रिया और उसका प्रेमी सौरव दोनों ही फरार हैं। पुलिस टीम लगातार दोनों की तलाश में जुटी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें