धामी के इन्वेस्ट पर उनके ही विद्यायक की चुंगीइस विद्यायक के खिलाफ वसूली करने की तहरीर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

रूद्रपुर/उधमसिंहनगर : प्रार्थी द्वारा एक औद्यौगिक इकाई, मै० इण्डिया फोर्ज प्राइवेट लिमिटेड, स्थित सेक्टर 11 सिडकुल, पंतनगर, जिला उध्मासिहनगर के स्कैंप ठेकेदार पवन शर्मा से स्कैंप का तौल के हिसाब से कय विक्रय करने का सौदा तय किया, जिसका भुगतान भी तौल के हिसाब से होना था। दिनांक 10.04.2024 को प्रात: लगभग 11 बजे प्रार्थी द्वारा स्कैंप उठाने के लिए अपने सहयोगी मनीष यादव पुत्र वीरम सिंह यादव निवासी भदईपुरा रूद्रपुर को श्रमिकों सहित ट्रक पंजीयन संख्या UK06 – CB-9141 सहित उक्त कम्पनी- मै0 इण्डिया फोर्ज प्राइवेट लिमिटेड में भेजा गया, लेकिन मनीष यादव के कम्पनी में पहुँचने के कुछ समय पश्चात ही वहाँ पर एक स्कॉपिया पंजीयन संo UK04-S-3729, दिनेश सैनी की वरना कार पंजीयन संo UK06… 0025 एवं एक अस्थाई पंजीयन संख्या की स्विफ्ट कार में मोहन कबाडी स्वामी नानक ट्रेडर्स, आकाश यादव, आशीष यादव पुत्रगण अनिल यादव, अभिषेक यादव पुत्र दान बहादुर यादव, संजय दास उर्फ विशाल पुत्र निवासीगण भदईपुरा, रूद्रपुर, दिनेश सैनी पुत्र व 05 अन्य व्यक्ति अपने अपने हाथों में आ धमके तथा आते ही सभी लोगों ने मनीष यादव व उसके श्रमिकों को अभद्र गालियाँ देते हुए धमकी दी।

कहा कि इस कम्पनी से जो भी स्कैंप उठाता है वह स्कैंप उठाने से पहले रूद्रपुर विधायक शिव आरोरा को उनका 33 प्रतिशत हिस्सा देता है, तभी वह इस कम्पनी से माल उठा सकता है । उक्त लोगों ने मनीष यादव से विधायक शिव अरोरा या उनके साथी किरन विर्क से बात करने के लिए कहा और यह भी कहा कि उन्हें विधायक जी ने ही यहाँ पर भेजा है। इस समस्त प्रकरण से मनीष यादव ने मुझे फोन पर जानकारी दी गयी। किरन विर्क निवासी बिगवाडा रूद्रपुर को मैं भली भाँ जानता व पहुँचानता था इसलिए मैने किरन विर्क को उसके मोबाईल फोन नं0 9756500003 पर अपने मोबाईल नं0 9639970000 से वार्ता कर उक्त हिस्सेदारी की जानकारी चाही तो किरन विर्क ने मुझे फोन पर बताया कि मै० इण्डिया फोर्ज प्राइवेट लिमिटेड से रूद्रपुर विधायक का 33 प्रतिशत का हिस्सा पूर्व से जी जाती है और आगे जो भी काम करेगा वह भी 33 प्रतिशत का हिस्से विधायक जी को देगा इस हिस्सेदारी में कोई न नकुर नहीं कर सकता है इस वार्तालाप की फोन रिकॉडिंग मेरे फोन में सुरक्षित है।

मै व मेरे साथी मनीष गंगवार व नन्द किशोर, उक्त मै० इण्डिया फोर्ज प्राइवेट लिमिटेड, सिडकुल पंतनगर पहुँचे तो वहाँ पर किरन विर्क व मोहन कबाडी आदि मौजूद थे और किरन विर्क ने कहा कि हम विधायक जी के काम देखते है । हमें पूर्व की भाँति ही तुमसे भी बचत का 33 प्रतिशत का हिस्सा चाहिए। बिना हिस्सा दिये तुम यहाँ काम नहीं कर सकते हो। हमारी बिना हिस्सेदारी के स्कैंप उठाने की कोशिश की तो विधायक जी तुम लोगों को किसी भी फर्जी मामले में जेल भिजवा देंगे या आयकर विभाग से तुम्हारा माल पकडवा कर काम बन्द करा देंगे। काम करना है तो पहले विधायक जी का हिस्सा पहुँचा दो ।

उक्त सभी लोग दबंग व राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है एवं संगठित गिराह बना कर सिडकुल पंतनगर के कारोबारियों को ब्लैकमेल कर एवं जान से मारने व झूठे प्रकरणों में फँसाने की धमकी देकर लोखों रूपये की रंगदारी की अवैध वसूली कर रहे है।

अतः महोदय से प्रार्थना है कि मेरी सूचना दर्ज कर रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा, मोहन कबडी, आकाश यादव, आशीष यादव, अभिषेक यादव, संजय दास उर्फ विशाल, विशाल धामी, दिनेश सैनी, किरन विर्क के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की ।