#Air #posionयहाँ की हवा बनी जहर, दुनिया में भारत के ये तीन शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित
राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में जहरीली हवा से लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। गैस चैंबर बन चुकी दिल्ली में जहरीली धुंध की मोटी परत सुबह से ही दिखने लगती है।
.
दिल्ली में इतना प्रदूषण हो गया है कि लोगों को मास्क पहन के घूमना पड़ रहा है। इसके साथ ही हैरानी की बात तो यह है कि दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में नंबर 1 बन चुका है।
दिल्ली की हवा हुई जहरीली
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हो चुकी है कि शहर अब गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। अज सुबह 7 बजे दिल्ली में एक्यूआई 483 था। हालांकि बाद में इसमें थोड़ी कमी देखी गई।
भारत में ये तीन शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित
बता दें कि भारत में दिल्ली के साथ कोलकाता (AQI- 186) और मुंबई (AQI-167) दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है। इस सूची में पाकिस्तान और चीन के शहर भी मौजूद हैं।
दिल्ली में लोगों को हो रही ये तकलीफें
दिल्ली में लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी शिकायतें आ रही हैं। वहीं, कई जगह AQI 550 से ऊपर होने के चलते धुंध छाई है और विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है।
क्या होता है एक्यूआई
बता दें कि एक्यूआई हवा में प्रदूषण के स्तर को मापने के लिए उपयोग किया जाता है। अगर एक्यूआई का स्तर अपने लेवल से ज्यादा होता है तो इसका मतलब है कि वहां कि हवा में प्रदूषण का स्तर ज्यादा हैं। 0-50 का एक्यूआई अच्छा माना जाता है, जबकि 400-500 के बीच होना लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है और मौजूदा बीमारियों वाले लोगों के लिए खतरनाक है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें