#karan #mahraसरकार कर रही डेंगू के आंकड़ें छुपाने का काम, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

Ad
ख़बर शेयर करें

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा है कि सरकार डेंगू के आंकड़ें छुपा रही है। इसके साथ ही उन्होंने एम्स अस्पताल में हुई बाहर से 600 नियुक्ति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधा है।

सरकार छुपा रही डेंगू के आंकड़ें
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने डेंगू को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उनका कहना है कि डेंगू से इस समय पूरा प्रदेश बुरी स्थिति से जूझ रहा है। लेकिन ऐसे में सरकार आंकड़े छुपाने का भी काम कर रही है। उन्होंने एम्स अस्पताल में हुई बाहर से 600 नियुक्ति को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधा है।

राजस्थान दौरे के समय किसी हाकम सिंह से हुई मिली भगत
करन माहरा ने मशीन खरीद को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने राजस्थान दौरे के समय किसी हाकम सिंह से मिली भगत का आरोप लगाए हैं। गुजरात के किसी बड़े नेता दबाव में टेंडर देने का आरोप भी लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाले को लेकर भी पहले ही कांग्रेस जांच की मांग कर चुकी है।

हरिद्वार के बेलड़ा प्रकरण में अब तक नहीं हुई कार्रवाई
कांग्रेस ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी सरकार को घेरा है। कांग्रेस का कहना है कि हरिद्वार के बेलड़ा गांव प्रकरण में अब तक कोई करवाई नही की गई है। एसएसी/एसटी नियम के तहत अभी तक बेलड़ा गांव प्रकरण में पीड़ित को मुआजा नहीं मिला है। इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस विभाग नाकाम है और अपराधियों को संरक्षण दी रही है।