सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को झांसा देने वाला आरोपी आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस टीम ने यहां से किया गिरफ्तार
कई ऐसे मामले सामने आते हैं जहां पर कुछ लोग फर्जी पुलिस या आर्मी के अधिकारी या सैनिक बनकर लोगों को चूना लगाने का काम करते हैं एक ऐसा ही मामला देहरादून की आई एम ए के सामने आ रहा है जहां पर भारतीय सैन्य अकादमी के पास एक युवक सेना का जवान बनकर घूम रहा था। मामले की जानकारी लगते ही अर्मी इंटेलीजेंसी और पुलिस टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस पर मिलिट्री इंटेलिजेंस की लंबे समय नजर थी।आईएमए के पास के गिरफ्तार हुए बहरूपिये ने विंग कमांडर अभिनंदन जैसी मूछें रखी हुई हैं। जानकारी के अनुसार दिल्ली, जोशीमठ और देहरादून में खुद को सेना का जवान बताने वाले इस युवक पर मिलिट्री इंटेलिजेंस की लंबे समय से नजर थी।
युवक के पास से फर्जी कैंटीन कार्ड, सेना की वर्दी और कई बटालियनों की टोपी के साथ कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।बताया जा रहा है कि आरोपी के तार फर्जी भर्ती करवाने वाले गिरोह से भी जुड़े हैं। आरोपी का नाम सुनील है और वह मूल रूप से हनुमानगढ़, राजस्थान का रहने वाला है। सुनील आईएमए और अन्य आर्मी इलाकों के आसपास घूमकर युवाओं को सेना में भर्ती करवाने का झांसा देता था।एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आर्मी इंटेलिजेंस ने आरोपी से कई घंटों पूछताछ की। जिसमें गिरोह के अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी मिली। जिसके बाद टीम जौलीग्रांट इलाके में सक्रिय बहरूपियों के बारे में मिले इनपुट पर कार्रवाई करने के लिए रवाना हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें