गुलदार का आतंक : कांग्रेस ने खोला वन विभाग और विधायक के खिलाफ मोर्चा
टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के हिंदाव पट्टी के तीन गांवों में आदमखोर गुलदार की दहशत बनी हुई है. बता दें पिछले चार महीने में गुलदार अभी तक तीन बच्चों को अपना निवाला बना चुका है. लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ नहीं पाई. कोंग्रस कार्यकर्ताओं ने वन विभाग और घनसाली के विधायक का पुतला दहन कर विरोध जताया.
कांग्रेस ने खोला वन विभाग और विधायक के खिलाफ
सोमवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घनसाली बैरियर चौक पर प्रदर्शन करते हुए वन विभाग और क्षेत्रीय विधायक का पुतला दहन किया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वन रेंज भिलंगना के भोड़ गांव, महर गांव तल्ला और पूर्वांल गांव में पिछले चार माह में गुलदार तीन मासूम बच्चों को अपना निवाला बना चुका है. लेकिन वन विभाग और क्षेत्रीय विधायक की नाकामियों के कारण चार माह का समय बीतने के बाद भी आदमखोर गुलदार को नहीं मारा गया है.
विधायक से की इस्तीफे की मांग
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस पट्टी में गुलदार तीन बच्चों को अपना निवाला बना चुका है विधायक, जिलापंचायत अध्यक्ष और प्रमुख खुद उसी गांव से है. बावजूद इसके वन विभाग गुलदार को मारने में लापरवाही बरत रहा है जो बहुत ही निंदनीय है. कांग्रेस ने कहा क्षेत्र के लोग गुलदार के भय से दिन में भी घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जिससे उनकी खेती और पशुओं के सामने चारापत्ती का संकट पैदा हो गया है. कांग्रेस नेताओं ने रेंजर के स्थांतरण करने के साथ ही विधायक, जिला पंचायत अध्य्क्ष और प्रमुख से नैतिक जिम्मेदारी ले कर इस्तीफा देने की मांग की है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें