#tenduya दहशत का पर्याय बना तेंदुआ, घर पर बैठने को मजबूर हुए ग्रामीण

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा में तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कई ग्रामीण तेंदुए के डर से घर पर ही बैठने को मजबूर हैं। शाम ढलते ही ग्रामीणों को आवाजाही करने में खतरा है।

Ad

अल्मोड़ा में दहशत का पर्याय बना तेंदुआ
अल्मोड़ा के घनेली, उडियारी, सूरा, धामस, खुट आदि गांवों में तेंदुए का आतंक बना हुआ है। गांव में तेंदुए की आवाजाही एकाएक तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार घनेली के ग्रामीणों ने बताया कि कई बार तेंदुआ गांव के आसपास आ जा रहा है। शाम होते ही लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।

ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील
तेंदुआ के गांव की ओर रूख करने से खतरा कई गुना बढ़ चुका है। जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के रेंजर मोहन राम आर्या ने बताया कि वन विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रही है। इसके साथी ही ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है ।