हलद्वानी समेत उत्तराखंड में बनने जा रहे हैं दस नए शहर, जमीन की तलाश पूरी, यहां जानें पूरी डिटेल
उत्तराखंडवासियों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में दस नए शहर बसाए जाएंगे। नए शहरों को बसाने का काम उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (यूआईआईडीबी) को सौंपा गया। ये फैसला कई शहरों पर लगातार बढ़ रही आबादी को देखते हुए लिया गया है।
उत्तराखंड में लगातार बढ़ती आबादी के दबाव को देखते हुए सरकार ने कुछ नए शहर बनाने का प्लान बनाया है। इसके लिए उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (यूआईआईडीबी) काम करेगा। इन शहरों को बसाने के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
प्रदेश में 22 शहर बसाने की है तैयारी
बता दें कि पिछली बार सरकार ने कई शहरों पर लगातार बढ़ रहे आबादी के दबाव को देखते हुए नए शहर बसाने के बारे मे सोचा। जिसके बाद उत्तराखंड में 22 नए शहर बसाने की योजना बनाई गई। जिसमें से 12 शहर गढ़वाल मंडल और 10 शहर कुमाऊं मंडल में बसाने का प्लान बनाया गया था। लेकिन अब तक सिर्फ 10 शहरों को बसाने के लिए ही जमीन मिल पाई है।
अमेरिकन कंपनी मैकेंजी कर रही सर्वे
सरकार ने इन शहरों का सर्वे करने की जिम्मेदारी अमेरिकन कंपनी मैकेंजी को सौंपी थी। मैकेंजी की रिपोर्ट के आधार पर ही शहरों का निर्माण किया जाएगा। इन शहरों के निर्माण की जिम्मेदारी यूआईआईडीबी की है। बता दें कि बीते दिनों सरकार ने इस बोर्ड का गठन किया है। जिसके बाद इन शहरों को बसाने की कसरत तेज हो गई।
इन जगहों पर है आठ नए शहर बसाने की तैयारी
डोईवाला के पास दून हरिद्वार हाईवे – इंटिग्रेटेड टाउनशिप
दून- पौंटा साहिब हाईवे पर छरबा – साइबर सिटी
आर्केडिया चाय बागान, देहरादून – न्यू देहरादून ट्विन सिटी
गौचर हवाई पट्टी के पास बमोथ गांव – वेलनेस टाउनशिप
रामनगर शहर के पास – टूरिज्म टाउनशिप
गोलापार के पास हल्द्वानी – न्यू हल्द्वानी ट्विन सिटी
नैणीसैणी एयरपोर्ट के पास, पिथौरागढ़ – फिल्म-एंटरटेनमेंट सिटी पराग फार्म
किच्छा के पास – इंडस्ट्रियल टाउनशिप
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें