Team India, ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित… इस ऑलराउंडर का पत्ता कटा, अश्विन को मिला मौका
Team India, ICC World Cup 2023: भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बिगुल जल्द ही बजने वाला है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. मगर उससे पहले सभी 10 टीमों को 2-2 प्रैक्टिस मैच भी खेलने हैं. टूर्नामेंट के लिए सभी 10 देशों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान पहले ही कर दिया था.
मगर इस स्क्वॉड में बदलाव के लिए आखिरी तारीख 28 सितंबर रखी गई थी. ऐसे में भारतीय टीम ने इस दिन अपनी स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव कर फाइनल टीम घोषित कर दी है. चोट से जूझ रहे स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बाहर किया गया है.
चोटिल अक्षर को किया बाहर, अश्विन की एंट्री
उनकी जगह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है. अश्विन को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका दिया था, जहां उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था. जबकि अक्षर सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे तक भी फिट नहीं हो सके थे.
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले 2 प्रैक्टिस मैच खेलने हैं. टीम को अपना पहला प्रैक्टिस मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलना है. इसके लिए अश्विन समेत पूरी टीम गुवाहाटी पहुंच गई है.
प्रैक्टिस मैच के लिए गुवाहाटी पहुंची भारतीय टीम
बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले सभी वॉर्मअप मुकाबले तीन वेन्यू, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद में खेले जाएंगे. भारतीय टीम को अपना दूसरा प्रैक्टिस मैच तीन अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला जाएगा. यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप के लिए भारत का फाइनल स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी और शार्दुल ठाकुर.
इन वॉर्म-अप मैच में सभी 15 प्लेयर खेल सकेंगे
ये सभी प्रैक्टिस मैच दोपहर के दो बजे से खेले जाएंगे, जबकि टीम के सभी 15 खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने की अनुमति होगी. भारत में पांच अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. अपने घर में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 अभ्यास मैचों का शेड्यूल…
29 सितंबर
बांग्लादेश Vs श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
साउथ अफ्रीका Vs अफगानिस्तान, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
न्यूजीलैंड Vs पाकिस्तान, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
30 सितंबर
भारत Vs इंग्लैंड, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
ऑस्ट्रेलिया Vs नीदरलैंड, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
2 अक्टूबर
इंग्लैंड Vs बांग्लादेश, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
न्यूजीलैंड Vs दक्षिण अफ्रीका, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
3 अक्टूबर
अफगानिस्तान Vs श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
भारत Vs नीदरलैंड्स, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
पाकिस्तान Vs ऑस्ट्रेलिया, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
CWC23 Full Fixtures
10 वेन्यू, 48 मैच और 45 दिन
वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस बार 45 दिनों के भीतर 48 मैच खेले जाएंगे. इसके लिए 10 वेन्यू निर्धारित की गई हैं. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी.
पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा. फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा, जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा. सभी तीन नॉकआउट मैच दिन-रात के होंगे.
भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल:
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें