Flipkart और Meesho पर बिक रही Lawrence Bishnoi की फोटो वाली टी शर्ट, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई क्लास
आए दिन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) सुर्खियों में बना रहता है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाने वाला और बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त जेल में बंद है। इसी बीच उसका नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। खबरों की माने तो शॉपिंग प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली टी-शर्ट (T-Shirt) बिक रही थी। ये देखकर सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू हो गई। मामले में पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ट्रोलिंग का शिकार हो गए।
Lawrence Bishnoi की फोटो वाली टी-शर्ट
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इन टी-शर्ट की तस्वीरें डालकर एक्स पर पोस्ट की। इसके नीचे कैप्शन था ये है भारत का लेटेस्ट ऑनलाइन कट्टरपंथ। ये काफी खतरनाक चीज है कि एक गैंगस्टर की तस्वीर वाली टी-शर्ट ऑनलाइन बेची जा रही है। साथ ही इस टी-शर्ट को बच्चों के साइज में भी बेचा जा रहा है।
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फिर चाहे वो इंस्टाग्राम हो या फिर ट्विटर हो, हर कोई इसको लेकर बात करने लगा। यूजर्स ने पॉपुलर प्लेटफॉर्म की क्लास लगा दी। लोगों का कहना है कि 200-300 रुपए में गैंगस्टर को घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है।
यूजर्स ने लगाई लताड़
ट्रोलिंग के बाद प्लेटफॉर्म मीशो ने तुरंत इसपर एक्शन लिया। प्लेटफॉर्म ने प्रोडक्ट को हटा दिया। यूजर्स की लताड़ के बाद कंपनी ने ये टी-शर्ट अपने प्लेटफॉर्म से सभी जगह से हटा ली। बता दें कि काफी समय से सुर्खियों में बने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार अभिनेता सलमान खान को जान से मार देने की धमकी दे चुका है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें