मनाने पर नहीं माने बागी, 6 साल के लिए कांग्रेस से किया बाहर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

कांग्रेस से बड़ी खबर है। बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी टिकट कटने से नाराज कई नेताओं ने बागी सुर इख्तियार किए। भाजपा हो या कांग्रेस, कई ऐसे नेता जो कई सालों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, टिकट कटने से नाराज होकर बागी हो चले और निर्दलीय चुनाव के मैदान में उतरे। बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस से संध्या डालाकोटी निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। वहीं रुद्रप्रयाग से पूर्व विधायक भी चुनाव के मैदान में उतरे हैं। इनको मनाने के भरपूर कोशिश की गई लेकिन नहीं माने और चुनाव लड़ने का फैसला किया।


लेकिन बता दें कि अब उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने बागियों पर एक्शन लिया है और बागियों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बता देंकि रुद्रप्रयाग पूर्व विधायक मातवर सिंह कण्डारी को, ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय डोभाल को पार्टी ने 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया। तो वहीं कालाढूंगी से संध्या डालाकोटी और रामनगर से पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी को भी निष्कासित किया गया। सभी को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासन हीनता के चलते निष्कासित किया गया है।