#Nithari #kand निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोली का उत्तराखंड से है नाता, पैतृक घर हुआ जर्जर, मां ने छोड़ दी दुनिया
नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड को जिसने भी सुना वो हैरान हो गया। इसके आरोपी सल्ट ब्लाक के मंगरूखाल गांव निवासी सुरेंद्र कोली को सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है। बीते 15 सालों से सुरेंद्र कोली पर केस चल रहा था। इन दौरान उसका पैतृक घर जर्जर हो गया है। उसकी मां भी इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी है।
निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोली का पैतृक घर हुआ जर्जर
निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोली को 15 साल बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय से निर्दोष करार दिया है। लेकिन निचली अदालत से मिली सजा को काट रहे सुरेंद्र कोली का इन सालों में परिवार पूरी तरह बिखर चुका है। उसके गांव में स्थित उसका घर जर्जर हो चुका है।
कोली की मां ने छोड़ दी दुनिया
मिली जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र कोली की मां बेटे को बेकसूर बताते- बताते दुनिया से अलविदा कह गई। गांव वालों का कहना है कि बीते तीन-चार पहले ही उसकी मां का निधन हो गया था। जबकि बीवी गांव छोड़ कहीं बाहर बस गई है। उसके तीनों भाई बाहर रहते हैं। बहुत कम ही गांव आते हैं।
साल 2006 में सामने आया था मामला
बता दें कि साल 2006 में दिल दहला देने वाले निठारी कांड सामने आया था। 29 दिसंबर 2006 को नोएडा के सेक्टर 31 के निठारी गांव स्थित डी-5 कोठी के पास एक के बाद एक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया था। इस मामले में आरोपित रहे सुरेंद्र कोली को सीबीआई कोर्ट ने दर्जन भर मामलों में दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई थी।
जिसके बाद साल 2022 में फिर से युवती के अपहरण कर दुष्कर्म और फिर हत्या के मामले में सीबीआई कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी। लेकिन साल 2023 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 16 अक्टूबर को सुरेंद्र कोली को बरी कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें