सुमित ने भाजपा के बारे कही यह बात इसी के बल हुआ आये सत्ता में (देखें वीडियो)
हलद्वानी एसकेटी डॉट कॉम
हल्द्वानी के नवनिर्वाचित विधायक सुमित प्रदेश ने कहा कि भाजपा भ्रांतियां फैलाने में माहिर रही है। इस महारत के चलते भाजपा ने वर्ष 2022 के आम चुनाव में एक ऐसे मुद्दे को धार्मिक बनाकर मतों का धुर्वीकरण किया जो बात कांग्रेस के किसी पदाधिकारी ने कही ही नही।
उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में महंगाई बेरोजगारी इतनी ज्यादा थी और लोग परेशान थे लेकिन भाजपा के प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं में इस झूठी बात को हर जगह कहा जिससे वोटों का ध्रुवीकरण हुआ। सुमित ने यह भी कहा कि निश्चित रूप से सभी विधानसभा क्षेत्रो के परिणाम की समीक्षा होनी चाहिये।
पत्रकार वार्ता के दौरान सुमित हृदेश ने कहा कि वह हल्द्वानी के सभी मुद्दों को विधानसभा स्तर पर उठाएंगे यहां के विकास की आयु है अपना संघर्ष लगातार जारी रखेंगे।स्टेडियम, आईएसबीटी समेत हल्द्वानी को विकास के रास्ते ले जाने के लिए संघर्ष जारी रखूँगा। इस मौके पर शोभा बिष्ट, एनके गुणवंत, हरीश मेहता, हेमंत बगडवाल, समेत कई कांग्रेस मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें