गुड न्यूज👍- ऐसे होगा जल संस्थान के क्षतिग्रस्त एवम लीकेज टैंको का कायाकल्प , पानी से होंगे लबालब देखिए वीडियो


एडीबी पोषित वित्त से हलद्वानी परियोजना ने शुरू किया इनके कायाकल्प का काम
हलद्वानी skt. com
एडीबी वित्त पोषित हल्द्वानी परियोजना के अंतर्गत लोगों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल संस्थान द्वारा निर्मित टैंक जो अब लीकेज अथवा क्षतिग्रस्त है उन्हें उच्च तकनीक द्वारा रिपेयर किया जाएगा।
जिससे वह जल धारण क्षमता को प्राप्त कर पाएंगे जिससे उनमें दोबारा से पानी को स्टोर करके लोगों तक पहुंचाया जाएगा ।।
एडीबी वित्त पोषित योजना के तहत हल्द्वानी परियोजना के द्वारा वर्तमान में वार्ड 38 के अनुपम बिहार में पेयजल टैंक की रिपेयरिंग का कार्य प्रगति पर है । जल्द ही रिपेयरिंग का कार्य पूरा होने के बाद इसमें से जल आपूर्ति हो सकेगी उसके बाद इससे लोगों को पेयजल आपूर्ति होगी इस तरह से इन टैंको को ध्वस्त करने तथा पुनर्निर्माण में होने वाले समय की बचत तथा अनुमानित खर्च से भी बचा जा सकेगा और लोगों को पेयजल की दिक्कत से निजात मिलेगी। अगर इन टैंको को ध्वस्तकर नए तरीके से बनाया जाएगा तो उसके लिए समय भी खर्च होगा और धन भी लगेगा साथ ही लोगों को काफी दिनों तक पेयजल की दिक्कत का भी सामना करना पड़ सकता है।
इसीलिए हल्द्वानी परियोजना के प्रबंध निदेशक इंजीनियर कुलदीप सिंह एवं उनकी टीम ने इसका बेहतर उपाय बनाते हुए इन्हें उच्च तकनीक से रिपेयर करने का निर्णय लिया जो की पैसे की बचत के साथ समय की बचत का एक बहुत अच्छा उदाहरण है ,साथ ही लोगों को पेयजल की परेशानी भी नहीं रहेगी जल्द ही स्टोरेज किया हुआ पानी उन्हें लगातार मिलता रहेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें