व्यापारी नेता चौहान के लेटर बम से उथलपुथल, जिलाध्यक्ष पर लगाए ऐसे आरोप

ख़बर शेयर करें

हलद्वानी skt. com

Ad

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल में अंदर खाने सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है व्यापार मंडल के एक सक्रिय सदस्य और हल्द्वानी के युवा व्यवसाय मनोज चौहान ने संगठन से इस्तीफा देते हुए जिला अध्यक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष अपनी मनमानी कर रहे हैं जिससे व्यापार मंडल से इस्तीफा दे रहे हैं उनकी हठ धर्मिता लगातार कुर्सी प्रेम की वजह से वह व्यापारियों के हितों के लिए कहीं भी खड़े नहीं हो रहे हैं जबकि व्यापारियों का अधिकारियों के द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है उन्होंने कहा कि व्यापारी नेता अधिकारियों की जी हजूरी करते हैं और व्यापारियों को उत्पीड़न के लिए छोड़ देते हैं


प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए कहा हे कि वर्तमान में संगठन अब चाटुकारिता की तरफ बढ़ता जा रहा हे व्यापारी हितों का दूर दूर तक कोई संघर्ष नहीं दिख रहा हे छोटे और माध्यम वर्गीय व्यापारी आज प्रताड़ित हो रहे हे। उनकी कोई सुनने वाला नहीं है।

मनोज चौहान ने संगठन पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक व्यक्ति विगत 18 सालों से जिला अध्यक्ष के पद पर काबिज हे जिसके कारण ही आज हल्द्वानी के व्यापार मंडल के टुकड़े हुए हे

जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मनोज चौहान ने प्रेस को बताया कि वित्तीय लेनदेन में भी इन जिला अध्यक्ष पर कोर्ट में मुकदमा चल चुका है। सभी व्यापारियों को पूर्ण आश्वस्त करते हुए कहा कि व्यापारी हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

इधर जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता से उनका पक्ष जानने पर उन्होंने कहा कि उन पर वर्तमान में कोई मुकदमा नहीं है । पहले से चल रहा है एक मुकदमा अब समाप्त हो चुका है ।इसके अलावा उनका मनोज चौहान से कोई बैर भाव नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि मनोज चौहान ने एक बार पहले भी गलती की थी जिसके बाद उन्होंने संगठन और जिला अध्यक्ष से माफी मांगी थी।

इसके बाद उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई संगठन के द्वारा सहमति नहीं देने पर भी उन्होंने उन्हें चुनाव लड़ने से नहीं रोका और वह चुनाव हार गए। अगर उनकी कहीं पर गलती होगी वह उसके लिए खेद प्रकट करने में कहीं भी पीछे नहीं हटेंगे ।लेकिन संगठन को इस तरह से कमजोर करने की कोशिश सफल नहीं होगी लगातार 18 वर्ष तक काम करने पर किसी भी व्यापारी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया। इसके साथ ही वह तीसरा जिला अध्यक्ष नहीं बनना चाहते थे लेकिन वर्तमान में व्यापारियों से हमारे अच्छे संपर्कों की वजह से उन्हें संगठन ने दोबारा से जिला अध्यक्ष पद पर काम करने का मौका दिया