ऐसे भी होनहार- अभावों से जूझते अर्थ ने आसमान जैसा किया ऊंचा नाम, बिना कोचिंग निकाली नीट में इतनी बड़ी रैंक
हल्द्वानी skt. कॉम
गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं के छात्र अर्थ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नीट में बहुत अच्छी रैंक निकालकर परीक्षा उत्तीर्ण की है। सबसे बड़ी बात यह है कि उसने पहले प्रयास में ऑल इंडिया 412 वी रैंक प्राप्त की है वह 720 अंकों में से 710 अंक प्राप्त कर अपनी अच्छी उपलब्धि का प्रमाण भी दिया है।
यहां पर हम अर्थ की बात इसलिए कह रहे हैं कि वह एक बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है उसके पिताजी नहीं है जबकि मां कहीं काम करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से वह अपने नाना नानी के यहां रह रहे हैं तथा यहीं से ठंडी सड़क स्थित गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई कर रहे हैं 12वीं की पढ़ाई के दौरान उनके पास ट्यूशन और कोचिंग के लिए पैसे नहीं थे इसलिए उन्होंने अपने दोस्तों से स्टडी मैटेरियल इकट्ठा किया और बिना कोचिंग के ही पहले ही प्रयास में नीट की अच्छी रैंक निकाल दी
इससे पहले अर्थ ने के जेईई मेंस में भी 99.9 परसेंटाइल प्राप्त किए थे अपने इस प्रदर्शन से संतुष्ट अर्थ ने बताया कि गुरुतेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वह 12वीं कक्षा का छात्र रहा है 12वीं की परीक्षा के दौरान उन्हें अपने प्रधानाचार्य और शिक्षकों का अच्छा सहयोग मिला इस प्रधानाचार्य के द्वारा उन्हें स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराने के साथ ही शिक्षकों ने डाउट क्लियर करने के लिए भरपूर समय दिया ।
अर्थ ने बताया कि वह जेई मैंन की परीक्षा भी उतार कर चुका है लेकिन उसका रुझान मेडिकल फील्ड की ओर है तथा वह नीट के माध्यम से मेडिकल की पढ़ाई करने की सोच रहा है उसकी इस सफलता पर गुरुतेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रिसीवर एपी वाजपेई और प्रधानाचार्य विजय जोशी ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें