विज़डम स्कूल में हुआ छात्रसंघ चुनाव, पूर्वांग बने हेड बॉय, प्रिया बनी हेड गर्ल

ख़बर शेयर करें


हलद्वानी skt. com
विजडम पब्लिक स्कूल में लोकतंत्र एवं चुनाव की महत्व को समझाते हुए स्कूल प्रशासन में छात्र संघ चुनाव कब आयोजित किया। विजय छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र सिंह पोखरिया एवम प्रधानाचार्य ने बधाई दी है
चुनाव अधिकारी कमलेश तिवारी और चुनाव प्रभारी अरुण सिंह के नेतृत्व में चुनाव आयोजित किए गए
सुनो के दौरान पूर्वांग शर्मा हेड बॉय और प्रिया भट्ट हेड गर्ल चुनी गई। निखिल घुड़दौडा को कल्चरल इंचार्ज, लक्षित जोशी डिसिप्लिन इंचार्ज, सुरेंद्र कुमार को स्पोर्ट्स कैप्टन तथा अभिजीत सिंह को फ्री फैक्ट इंचार्ज चुना गया

Ad