सुबह-सुबह लगे भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.2 रही तीव्रता, डरे सहमें लोग घरों से बाहर निकले

Ad
ख़बर शेयर करें

strong earthquake tremors felt early this morning measuring 6 2 on the richter

इंडोनेशिया में एक बार फिर धरती जोर से हिली। बुधवार तड़के देश के सुलावेसी (Sulawesi) तट पर रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया

 इंडोनेशिया में एक बार फिर धरती जोर से हिली। बुधवार तड़के देश के सुलावेसी (Sulawesi) तट पर रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। देश की मौसम विज्ञान, जलवायु और भूभौतिकी एजेंसी (BMKG) ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस भूकंप के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं बताया गया है।

कहां आया भूकंप

एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र सुलावेसी द्वीप के उत्तरी तटीय इलाके के पास समुद्र में था। भूकंप स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह करीब 4:45 बजे महसूस किया गया। इसका असर गोरोंतलो, पालू और ममूजु शहरों सहित आसपास के तटीय क्षेत्रों में महसूस किया गया।प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के झटके करीब 20 से 25 सेकंड तक महसूस किए गए, जिससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। कई जगहों पर बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधित रही।

नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है। स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव दलों को अलर्ट पर रखा है और भूकंप के झटकों की निगरानी के लिए सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी है।

‘रिंग ऑफ फायर’ में स्थित इंडोनेशिया

इंडोनेशिया ‘पैसिफिक रिंग ऑफ फायर’ नामक भूगर्भीय क्षेत्र में स्थित है, जहां कई टेक्टोनिक प्लेट्स एक-दूसरे से टकराती रहती हैं, जिससे यहां भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट आम बात है।

  • सितंबर 2018 में सुलावेसी में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप और सुनामी में 4,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
  • जनवरी 2021 में भी इसी क्षेत्र में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे।