हिंदी पत्रकारिता पर संगोष्ठी में हिंदी भाषा को मजबूत करने पर बल
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में हिंदी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विवि की पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्या शाखा की ओर से इंटरनेट मीडिया के युग में हिंदी पत्रकारिता की स्थिति विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के प्रति प्रेरित करने पर जोर दिया।
पत्रकारिता विभाग के प्रभारी डा. राकेश चंद्र रयाल ने हिंदी के प्रथम समाचार पत्र उदंत मार्तंड के विषय में बताया। साथ ही आजादी के आंदोलन से लेकर वर्तमान तक हुए परिवर्तनों में प्रकाश डाला। विभाग के अकादमिक परामर्शदाता राजेंद्र क्वीरा ने हिंदी पत्रकारिता में मिश्रित भाषा के प्रयोग होने के विषय को उठाया।
देवभूमि उत्तराखंड विवि के शोधार्थी सुमित जोशी ने पत्रकारिता की पढ़ाई करा रहे संस्थानों में अंग्रेजी भाषा में अध्ययन के विषय को लेकर चिंता जताई। कहा कि नई पीढ़ी के पत्रकार तैयार कर रहे संस्थानों को हिंदी में पढ़ाई करानी चाहिए। डा. एचएस बिष्ट और सुनीता भट्ट ने हिंदी पत्रकारिता की संघर्ष और विकास यात्रा को बताया। इस मौके पर दिनेश जोशी, विनीता पाठक, अनिल नैलवाल,सुनिता भट्ट, दिनेश जोशी, विभू कांडपाल, अंजलि कार्की आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें