अजब-गजब मामला! पैदल चलने पर शख्स ने नहीं पहना हेलमेट तो काट दिया 300 रूपए का चालान,देखे video

Ad
ख़बर शेयर करें
madhya pradesh police-fines rs 300 for-not-wearing-helmet while walking

एमपी से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां पर एक पैदल चल रहे शख्स का पुलिस ने चालान काट दिया। वजह थी हेटमेट। जी हां, आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन ये सच बात है। पैदल चल रहे शख्स ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। जिसके चलते पुलिस ने उसका चालान काट दिया। जिसके बाद पीड़ित ने एसपी को आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

एमपी का अजब-गजब मामला

दरअसल ये पूरा मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है। पीड़ित शख्स का नाम सुशील कुुमार है। उनका कहना है कि चार जनवरी को वो अपनी बेटी के बर्थडे का निमंत्रण देने के लिए बहादुरगंज की तरफ से आ रहा था। तभी पुलिस की गाड़ी ने पीछे से उसे रोक लिया। चार-पांच पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में उसे जबरन गाड़ी में बिठाकर अजयगढ़ थाना ले आए। जहां काफी देर तक बैठाए जाने के बाद सुशील का आरोप है कि पुलिस ने उससे गाली-गलौज की। साथ ही झूठे केस में फसाने की भी बात कही।

पैदल चलने पर कटा 300 रूपए का चालान

इसी बीच जब शख्स ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी का जन्मदिन है और उसे केक कटवाने जाना है। तो पुलिस वालों ने वहां खड़ी एक अज्ञात मोटरसाइकिल के नंबर से शख्स का हेलमेट ना लगाने की वजह से 300 रुपए का चालान बना दिया। ऐसे में अब पीड़ित ने इस केस में जांच की मांग की है। शख्स ने आरोप लगाया है कि पुलिस वालों ने उसे कहा कि वो चालान का टारगेट पूरा करने के लिए ये कार्य कर रहे हैं