Stock Market Crash: शेयर बाजार में मचा हड़कंप, आई जबरदस्त गिरावट, जानें वजह

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

Share Market stock market crash

भारतीय शेयर बाजार(Share Market) में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की पॉलिसी बैठक(US Fed Rate Cut 2025) के बाद उथल-पुथल देखने को मिली है। शेयर बाजार में भारी गिरवट (Stock Market Crash)आई है। आज जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज इंडेक्स सेंसेक्स 1153 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली। ये शुरुआती कारोबार में 1.21 परसेंट या 1000 अंक गिरकर 79,191 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआत में सेंसेक्स के जहां केवल दो शेयर हरे निशान पर थे तो वहीं 28 शेयर लाल पर थे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की बात करें तो शुरुआती कारोबार में इसका इंडेक्स निफ्टी 1.16 फीसदी या 280 अंक की गिरावट के साथ 23,918 पर ट्रेड करता नजर आया। निफ्टी के जहां चार शेयर हरे निशान तो वहीं 46 शेयर लाल निशान पर दिखाई दिए।

क्यों आई शेयर बाजार में भारी गिरावट? (Stock Market Crash)

बता दें कि बीते दिन यानी बुधवार की रात फेडरल रिजर्व ने प्रमुख ब्याज दर में 0.25 परसेंट की कटौती का ऐलान किया। पहले से ही मार्केट (Fed Decision) की इसपर नजर थी। हालांकि फेड साल 2025 में रेट कट को लेकर निराशा हाथ लगी। फेड की माने तो आने वाले साल में केवल दो बार 0.25 फीसदी की कटौती देखने को मिलेगी। जबकि अनुमान चार बार 0.25 फीसदी की कटौती का था।

दुनियभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट

ऐसे में दुनियभर के शेयर बाजार यूएस फेड के साल 2025 में रेट कट के अनुमानों की मार झेल रहा है। ज्यादातर एशियाई मार्केट्स में इसका भारी असर देखने को मिला है। नैस्डेक और एसएंडपी 500 में तीन परसेंट गिरवट देखने को मिली। तो वहीं डाउ जॉन्स 2.58 फीसदी गिरा। तो वहीं इन सब में जबरदस्त तेजी यूएस डॉलर में देखने को मिली। यूएस डॉलर यूएस फेड के फैसलों के बाद दो साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

इन शेयरों में दिखी भारी गिरावट

निफ्टी पैक के शेयरों की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा एशियन पेंट में 2.20, हिंडाल्को में 2.14, टाटा स्टील में 1.97, बीईएल में 1.94 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.90 फीसदी गिरवट दर्ज हुई। तो वहीं सबसे ज्यादा तेजी डॉ रेड्डी और टाटा कंज्यूमर को शेयर्स में देखने को मिली।