Stock Market में तेजी का सिलसिला जारी, Sensex 80000 के पार, जानें उछाल के पीछे की वजह

ख़बर शेयर करें

STOCK MARKET RISE Sensex 80000

Stock Market Rise: बीते काफी दिनों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी दिखाई दे रही है। बुधवार को भी ये सिलसिला जारी रहा। शुरुआती कारोबार के मुताबिक सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल देखा गया। जहां Sensex 500 अंक उछलकर 80,000 के पार हो गया। बता दें कि ये इस साल 12-15% की गिरावट के बाद की बढ़ोतरी है। पहली बार जुलाई 2024 में Sensex 80000 के पार गया था।

Ad

सुबह 9.48 बजे S&P BSE सेंसेक्स 580.19 प्वाइंट के उछाल के साथ 80,175.78 पर पहुंच गया। तो वहीं NSC NIFTY 50 169.50 अंक ऊपर चढ़कर 24,336.75 पर पहुंच गया।

Stock Market में जबरदस्त उछाल की वजह क्या? Sensex 80000

इस उछाल के पीछे की वजह आईटी शेयर में तेजी, विदेशी निवेशकों की ओर से खरीदारी और पॉजीटिव वैश्विक संकेत माना जा रहा है। उछाल तब से देखने को मिल रहा है जब से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन से सामान पर लगाए गए टैरिफ में भारी कटौती की जाएगी।

इस टिप्पणी के बाद से ही वैश्विक बाजारों में तेजी दिखी। इससे अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव को लेकर चिंताएं भी कम हुईं है। निवेशकों को ये उम्मीद है कि स्थिति में और सुधार हो सकता है।

विदेश निवेशकों की तरफ से खरीदारी

जबरदस्त उछाल के पीछे की एक वजह विदेश निवेशकों की तरफ से खरीदारी भी है। काफी समय तक भारतीय बाजार से दूरी बनाने के बाद वो अब बीते कुछ सत्रों में लौट आए हैं। हाल ही आई गिरावट से बेहतर स्टॉक मूल्यांकन, कमजोर अमेरिकी डॉलर और भारत की स्थिर अर्थव्यवस्था ने निवेशकों को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया है।

आईटी शेयरों में उछाल

आईटी शेयरों में उछाल भी बाजार के ऊपर उठने की एक वजह है। HCL टेक्नोलॉजीज BSE सेंसेक्स पर सबसे ऊपर जगह बनाने वाला स्टॉक था। इसमें 7.12 प्रतिशत का प्रोफिट हुआ। जिसके बाद टेक महिंद्रा, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी में 4.36 प्रतिशत, 3.32 प्रतिशत, 2.82 प्रतिशत और 2.30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई