यहाँ हुई लूट के एक और आरोपी का STF ने किया एनकाउंटर, पढ़ें यहां

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुई लूट के एक और आरोपी का एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है। उन्नाव में यह एनकाउंटर किया गया है। आरोपी अनुज प्रताप पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ के मुताबिक मुठभेड़ में अनुज गोली लगी। वहीं उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस अनुज को लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि इसी मामले के एक और आरोपी मंगेश यादव का एसटीएफ पहले ही मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है।


जानकारी के मुताबिक अनुज प्रताम का लखनऊ एसटीएफ ने उन्नाव में एनकाउंटर किया है। अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी ग्राम जनापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी के रुप में की गई। अनुज का एक साथी भागने में सफल रहा है। अनुज को प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के जरिए सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल में घायल आरोपी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में अचलगंज थाना पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अब तक 5 बदमाश हुए गिरफ्तार
बता दें कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में स्थित ओम ऑर्नामेंट नाम की दुकान में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला था। बदमाशों ने करीब दो करोड़ रुपये की लूट को अंजाम दिया था। इस मामले में अब तक 5 बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों में अरविंद यादव, दुर्गेश सिंह, विवेक सिंह, अजय यादव और विनय शुक्ला शामिल हैं।