साइबर हमले की आशंका को लेकर एसटीएफ सक्रिय,डीजीपी ने निर्देश पर शुरू हुई ऐसी कार्यवाही


दून skt. com
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच साइबर हमले की आशंका को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) पूरी तरह सतर्क हो गई है। डीजीपी दीपम सेठ के निर्देश पर एसटीएफ ने अपने साइबर कमांडो को सक्रिय करते हुए एक विशेष निगरानी टीम का गठन किया है, जो प्रदेशभर की वेब गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखेगी।
सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ द्वारा हाल ही में शामिल किए गए चार साइबर कमांडो को इस विशेष ऑपरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके साथ 10 अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है।
यह टीम संदिग्ध वेब पेजों, भ्रामक लिंक और अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान कर उन्हें ब्लॉक कराने में जुटी हुई है।
गुरुवार शाम को एसटीएफ मुख्यालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे चौबीसों घंटे सक्रिय रहकर किसी भी संभावित साइबर हमले को विफल करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि सोशल मीडिया पर फैल रहे भ्रामक या लालच देने वाले कंटेंट को चिन्हित कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए।
एसटीएफ की ओर से आम नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसमें किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने, भ्रामक जानकारी से बचने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें