प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए STF की कार्रवाई, बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद कर तस्कर दबोचा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। STF ने उत्तराखंड में इस साल की अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने उधमसिंह नगर में नशे के बड़े नेटवर्क को धवस्त कर 537 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचा है।

STF की नशे के विरुद्ध कार्रवाई
एसटीएफ की टीम ने आरोपी को उधमसिंह नगर के पुलभट्टा से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 537 ग्राम की स्मैक भी बरामद की है। स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 लाख की आंकी जा रही है। बता दें नशे के विरुद्ध ये इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

STF ने किया नशे का सबसे बड़ा नेटवर्क ध्वस्त
एसटीएफ ने नशे के सबसे बड़े नेटवर्क को ध्वस्त कर आरोपी को नामजद बनाया है। आरोपी युवक की पहचान अकबर के रूप में हुई है। जल्द ही उत्तराखंड पुलिस आरोपी युवक की संपत्ति का आंकलन कर संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करेगी।