राज्य सरकार ने कार्मिकों के DA में की बढ़ोतरी, जुलाई से मिलेगा लाभ
प्रदेश सरकार ने मंहगाई भत्ते में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इन कार्मिकों को एक जुलाई से इसका लाभ मिलेगा। इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं।
राज्य सरकार ने प्रदेश में पांचवा वेतनमान ले रहे कार्मिकों को तोहफा दिया है। पांचवा वेतनमान ले रहे कर्मचारियों व पेशनरों को एक जनवरी 2023 से मंहगाई भत्ते के भुगतान का रास्ता साफ हो गया। है।
सरकार ने इनके डीए में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। कार्मिकों से मंहगाई भत्ते का एक जुलाई यानी इसी महीने वेतन के साथ भुगतान किया जाएगा।
30 हजार से ज्यादा कार्मिक होंगे लाभान्वित
मंगलवार को इस संबंध में सचिव दिलीप जावलकर ने आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश से प्रदेश के 30 हजार से ज्यादा कार्मिक और पेंशनर लाभान्वित होंगे। बता दें कि प्रदेश सरकार सातवां वेतनमान और छठा वेतनमान ले रहे कार्मिकों को डीए देने के आदेश जारी कर चुकी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें