उड़ान भरते ही गिरा स्पाइसजेट की फ्लाइट का पहिया, मुंबई एयरपोर्ट पर मचा हाहाकार, 75 लोग थे प्लेन में सवार

Ad
ख़बर शेयर करें

spicejet plane wheel fell off during take off at mumbai airport emergency declare flight landed safely with 75 on board उड़ान भरते ही गिरा स्पाइसजेट की फ्लाइट का पहिया, मुंबई एयरपोर्ट पर मचा हाहाकार, 75 लोग थे प्लेन में सवार
उड़ान भरते ही गिरा स्पाइसजेट की फ्लाइट का पहिया, मुंबई एयरपोर्ट पर मचा हाहाकार, 75 लोग थे प्लेन में सवार

मुंबई एयरपोर्ट पर शुक्रवार को पूरी तरह से आपात स्थिति बनी रही. दरअसल, स्पाइसजेट एयरलाइन के एक बॉम्बार्डियर Q400 एयरक्राफ्ट में उड़ान भरते समय तकनीकी खराबी आ गई. इस कारण से कांडला एयरपोर्ट से उड़ान भरते समय विमान का बाहरी पहिया टूटकर नीचे गिर गया. स्पाइसजेट का यह विमान कांडला एयरपोर्ट से 75 यात्री और क्रू सदस्यों के साथ मुंबई के लिए रवाना हुआ था.

हालांकि, कांडला एयरपोर्ट से उड़ान भरते समय ही विमान में यह घटना घटी, लेकिन फिर भी विमान ने अपनी यात्रा जारी रखी और सुरक्षित रूप से मुंबई में लैंडिंग की.