‘माफ करना… हम यह दुनिया छोड़ रहे हैं’; बेटे संग 13वीं मंजिल से कूदी महिला, सुसाइड नोट मिला

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस सिटी सोसाइटी में एक दर्दनाक घटना हुई, जहां मां ने अपने बेटे संग 13वीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में पति से माफी मांगते हुए लिखा, “हम तुम्हें अब और परेशान नहीं करेंगे।”
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ऐस सिटी सोसाइटी में शनिवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 13वीं मंजिल से एक महिला अपने 11 वर्षीय बेटे के साथ नीचे कूद गई। पुलिस को संदेह है कि पहले मां ने बेटे को बालकनी से धक्का दिया और फिर स्वयं छलांग लगा दी। मौके से मिले सुसाइड नोट ने इस घटना को और भी दर्दनाक बना दिया है। बिसरख कोतवाली पुलिस के अनुसार, मृतका साक्षी चावला अपने पति दर्पण चावला और बेटे दक्ष चावला के साथ इसी सोसाइटी में रहती थीं। 11 साल का दक्ष मानसिक बीमारी से जूझ रहा था और बोलने-समझने में असमर्थ था। परिजन उसकी सलामती के लिए गुरुद्वारों तक जाते, डॉक्टरों से इलाज कराते, लेकिन कोई खास सुधार नहीं हुआ। पढ़ाई के लिए स्कूल में उसका दाखिला तक नहीं कराया गया। शुक्रवार को ही साक्षी जालंधर से बेटे की दवाइयां लेकर लौटी थीं। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि साक्षी बेटे को अकेला छोड़ने से डरती थीं। उसकी बीमारी ने उन्हें भीतर से तोड़ दिया था। नौकरी छोड़कर उन्होंने पूरा समय बेटे की देखभाल में लगाया, लेकिन मानसिक तनाव लगातार गहराता चला गया।
बालकनी में मिला सुराग
पुलिस जांच में फ्लैट की बालकनी से एक कुर्सी बरामद हुई। आशंका है कि इसी पर बेटे को खड़ा कर साक्षी ने उसे नीचे धक्का दिया और फिर खुद कूद गईं। हालांकि, घटना का सीधा सबूत सीसीटीवी फुटेज से ही मिलेगा। एक फ्लैट में कैमरा लगा था लेकिन वह लंबे समय से बंद था। पुलिस अब आसपास के अन्य कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है। साक्षी उत्तराखंड के ग्राम गढ़ीनेगी निवासी सुरेश कुमार की बेटी थीं और एमसीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंजीनियर के पद पर काम कर रही थीं। करीब 13 वर्ष पूर्व उनकी शादी गांव के ही सीए दर्पण चावला से हुई थी। शादी के बाद दंपति नोएडा शिफ्ट हो गया। कुछ साल बाद बेटे दक्ष का जन्म हुआ, लेकिन उसके अस्वस्थ होने से साक्षी पूरी तरह टूट गईं और नौकरी छोड़कर गृहिणी बन गईं।
सुसाइड नोट में पति से मांगी माफी
महिला के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा था— “सॉरी, हम यह दुनिया छोड़ रहे हैं। अब तुम्हें और परेशान नहीं करेंगे। हमारी वजह से तुम्हारी जिंदगी बर्बाद न हो। हमारी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।”
घटना के समय घर में सो रहे थे पति
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना के समय दर्पण चावला घर में ही मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सुबह 9:30 बजे के आसपास वे उठे और पत्नी से बेटे को दवा देने के लिए कहा। इसके बाद वे दूसरे कमरे में आराम करने चले गए। कुछ ही देर बाद सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। जब लोगों ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटा नीचे गिरे पड़े हैं, तब जाकर सच्चाई सामने आई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि घटना से पहले साक्षी ने घरेलू सहायिका से बात की थी और फिर बेटे को लेकर बालकनी में खड़ी थीं। तभी यह हादसा हुआ।
पुलिस का बयान
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया, “मां-बेटे ने 13वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। फ्लैट से सुसाइड नोट मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें