कांग्रेस में वापसी के बाद पिता पुत्र करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात
यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य की कांग्रेस में वापसी के बाद अब वह एक बार फिर सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे, ये मुलाकात सोनिया गांधी के आवास में होगी। कल उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने अपने विधायक पुत्र संजीव आर्य के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी, इसके बाद से लगातार उत्तराखंड की सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं।कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई और आज कांग्रेस नेता यशपाल आर्य अपने पुत्र संजीव आर्य के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।
इससे पहले यशपाल आर्य और संजीव आर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी उनके आवास पर मुलाकात की थी और आज उनकी इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा सकते हैं। यशपाल आर्य उत्तराखंड कांग्रेस के दो बार प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं, ऐसे में सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात भी अहम मानी जा रही है, यशपाल आर्य के कांग्रेस में आने से उत्तराखंड में कांग्रेस काफी मजबूत दिख रही है। यशपाल आर्य उत्तराखंड के सबसे बड़े दलित नेता के रूप में जाने जाते हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले उनकी कांग्रेस में घर वापसी से कांग्रेस पार्टी और उनके आला नेता गदगद नजर आ रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें