कहीं पीएफआई तो सक्रिय नहीं जो धर्म परिवर्तन के लिए धन राशि खर्च खर्च कर रही है ! जिससे फातिमा बनी अंजू के लिए फ्लैट खरीदा गया

ख़बर शेयर करें

इस्लामाबाद एसकेटी डॉट कॉम।

Ad
Ad

राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान गई अंजू के फातिमा बन जाने के बाद वहां के व्यवसायियों ने उस पर नेमत बरसानी शुरू कर दी है एक व्यवसाई ने तो अंजू को एक फ्लैट भी दे दिया जिसकी कीमत लगभग ₹40लाख है ।।

माना यह जा रहा है कि यह एक मिशन कि किसी भी तरह से गैर मुस्लिम को मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट करने पर लड़के की मदद की जाए ताकि दूसरे धर्म के लोग उनके धर्म को अपनाया जा सके यह भी समझा जा सकता है कि जिस तरह से अंजू को फ्लैट दिया गया है उससे अन्य योजना जो पाकिस्तान के लड़कों के साथ पब्जी तथा अन्य माध्यमों से संपर्क में है वह भी पाकिस्तान आ जाएं यह एक प्रकार का लालच है वैसे तो पाकिस्तान की स्थिति ऐसी नहीं है कि वह अपना राज काज भी चला सके ।

लेकिन वहां के लोग किस तरह से ऐसे मामलों में खर्च कर रहे हैं ऐसा भी सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि टीएफआई की ओर से यह फंड दिया जाता है जिससे कि गैर मुस्लिम लोगों को मुस्लिम धर्म अपनाने पर प्रोत्साहित किया जाए आखिर यह कौन सी मजबूरी थी कि अंजू को फातिमा बनते ही तुरंत 40लाख का फ्लैट दे दिया गया।

जबकि हिंदुस्तान में आई सीमा हैदर की तो अभी जांच ही चल रही है यह माना भी जा रहा है कि पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन के मामलों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है अंजू के बाद राजस्थान की दो अन्य लड़कियां भी पाकिस्तान जाने की तैयारी में थी लेकिन उन्हें शक होने पर जोधपुर के हवाई अड्डे पर रोक दिया गया तथा जांच करने पर यह निकला कि यह लड़कियां भी पाकिस्तान जाना चाहती है और उनके पाकिस्तानी फेसबुक के फ्रेंड ने उन्हें पूरा ताना-बाना बुनकर पढ़ाया था ताकि वह पुलिस को वही बातें बता सके जो उसका दोस्त बता रहा है ।

12वीं में पढ़ने वाली यह लड़की जब पकड़ी गई तो यह भी मामला सामने आया कि उस पाकिस्तानी लड़के के उसी कॉलेज की अन्य दो लड़कियों से भी संपर्क रहे हैं।

नसरुल्लाह से निकाह के बाद अंजू अब फातिमा बन चुकी है और उसका असर भी नजर आने लगा है, पाकिस्तान के सिंध इलाके के एक पत्रकार दिलीप कुमार खत्री ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें उसने पहले वो शॉल और कपड़ देता है फिर फ्लैट और प्लॉट के पेपर सौंपता है. फ्लैट और प्लॉट किस इलाके में है इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. अंजू नामक विवाहित भारतीय महिला का एक वीडियो वायरल हो गया है,

जो अपने फेसबुक मित्र नसरुल्ला से मिलने के लिए पाकिस्तान गई थी, कथित तौर पर लड़के के शादी के बंधन में बंधने के बाद यह वायरल हो गया है. एक पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए कथित वीडियो में अंजू और नसरुल्ला को अपने दोस्तों के साथ डिनर करते देखा जा सकता है. इस वीडियो की जी मीडिया पुष्टि नहीं करता.

अंजू की नसरुल्लाह से मुलाकात 2019 में फेसबुक पर हुई थी. वह 20 जुलाई को घर से निकली और अपने पति को बताया कि वह अपने दोस्तों से मिलने जयपुर जा रही है।

अंजू के पति अरविंद ने कहा कि उन्हें अंजू का फोन आया कि वह लाहौर में हैं और कुछ दिनों में वापस आएंगी. अरविंद ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अंजू को वीजा कैसे मिला और वह पाकिस्तान कैसे गई।

 नसरुल्लाह ने कहा कि वीजा खत्म होने के बाद अंजू 20 अगस्त को भारत लौटेगी।