समाज सेवा की ललक खींच लाई डॉक्टर अजय को राजनीति में

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

स्वास्थ्य सेवा के बाद अब तैयारी है सियासी पारी की

हल्द्वानी एसकेटी ब्यूरो । यहां महानगर के अग्रणी व्यावसायिक परिवारों में से एक पाल परिवार के डॉक्टर अजय पाल सिंह जो स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे हैं उन्होंने अब राजनीति की पिच पर खेलने का निर्णय लिया है इसी क्रम में उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ समाज सेवा के लिए अपना समय देना शुरू कर दिया है समाज सेवा के प्रभावी तरीके से अंजाम के लिए उन्होंने राजनीति में प्रवेश करने का निर्णय लिया ।

इसी क्रम में उन्होंने 6 माह पूर्व राजधानी दून में कांग्रेस के कद्दावर नेताओं के समक्ष सदस्यता ली .उसके बाद कोरोना की दूसरी लहर के बीच उन्होंने अपने अस्पताल बृजलाल हॉस्पिटल के माध्यम से लोगों की काफी सेवा की गरीब लोगों का कई बार तक नि:शुल्क उपचार भी किया इसके अलावा उन्होंने नैनीताल जिले के विभिन्न हिस्सों में कई स्वास्थ्य कैंप भी लगाए। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्हें आई एम ए के राष्ट्रीय, राज्य एवं स्थानीय स्तर का पुरस्कार भी मिला हुआ है.मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा पुरस्कार के अलावा राज्य आई एम ए प्रजिन्डेटशिप अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। वह विकलांग वृद्धा एवं दृष्टिबधित लोगों की विभिन्न मौकों पर सेवा भी करते आए हैं जिनसे लोगों का उनसे सीधा संवाद कायम रहा ।

खेलकूद के अलावा पर्वतीय संस्कृति बढ़ाने के लिए भी वह हमेशा तत्पर रहते हैं उन्होंने अपने प्रयासों से हल्द्वानी में मिनी मैराथन का भी आयोजन किया जिससे युवाओं में मैराथन के प्रति क्रेज बढ़ा। पर्वतीय संस्कृति के बेहतरी के लिए वो हमेशा प्रयत्नशील ही रहते हैं उन्होंने छोल्यार फिल्म को भी आर्थिक सहयोग कर स्पॉन्सर किया इसके अलावा रेशम डंक फिल्म समेत फिल्म के कई छोटी- छोटी फिल्मों में डॉक्टर अभिनय कर इन्हें प्रसिद्ध पाने में सहयोग किया अपनी बहुमुखी प्रतिभा के चलते वह लोगों के बीच चिकित्सक के अलावा सामाजिक तौर पर प्रसिद्धि पाते गए सामाजिक गतिविधियों को देखते हुए उनके प्रशंसकों ने असरकारक समाजसेवा के लिए राजनीति में प्रवेश करने का दबाव डाला जिसके परिणाम स्वरुप वह 6 माह पूर्व कांग्रेस में शामिल हो गए ।

उन्होंने हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में विधायक के लिए दावेदारी की ठोक दी है उन्होंने कहा कि पार्टी को अगर उनमें क्षमता दिखती है तो वह उन्हें आदेश करें तो चुनाव मैदान में भी डटकर विजयी होकर दिखाएंगे इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही के तौर पर कार्य करेंगे पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसे वह तन मन धन से चुनाव भी लडाएंगे।